टिक्कर में सड़क हादसा: ट्रक पलटा, चालक-क्लीनर सुरक्षित

सराहाँ (सिरमौर)। पच्छाद उपमंडल के सराहां के पास टिक्कर क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसा हो गया। नाहन से सोलन की ओर जा रहा ट्रक टिक्कर के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक एक बिल्ली आ गई, जिससे बचने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगाई और ट्रक पलट गया।
सड़क हादसा होते ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। राहत की बात रही कि ट्रक में सवार चालक और क्लीनर को केवल हल्की चोटें आईं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आई है। इसलिए इस सड़क हादसे में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। पच्छाद थाना प्रभारी जय सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
Leave a Reply