मोबाइल भंडारा वैन से नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में 250 लोगों को वितरित किया गया प्रसाद
त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की पहल
कालाअंब (सिरमौर)। प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर न्यास की ओर से सेवा भाव की नई मिसाल पेश की गई है। मंगलवार को मंदिर न्यास की मोबाइल भंडारा वैन के माध्यम से सामान्य एवं नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ (अंबाला) में मरीजों और उनके परिजनों को माता के भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।
त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की टीम ने अस्पताल परिसर में पहुंचकर करीब 250 रोगियों और उनके तीमारदारों को प्रेमपूर्वक भोजन प्रसाद परोसा। मंदिर न्यास समिति त्रिलोकपुर के प्रभारी विजयपाल सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रशासन ने मोबाइल भंडारा वैन सेवा शुरू की है।
इसके माध्यम से श्रद्धालु अपने चयनित स्थानों पर निर्धारित शुल्क पर भंडारा बुक कर सकते हैं, जिसमें भोजन प्रसाद मंदिर की ओर से तैयार कर वैन के माध्यम से संबंधित स्थल तक पहुंचाया जाता है।
उन्होंने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य माता बालासुंदरी के भंडारे की परंपरा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना और समाज सेवा के भाव को सशक्त करना है।
Also Read :
नाहन में फूड सेफ्टी विभाग का Big Powerful Action: एक्सपायरी डेट का सामान बेचने पर दुकानदारों को कड़ी Warning
Leave a Reply