दिव्यांग कल्याण संघ सिरमौर ने नाहन में की बैठक, उठाई जरूरी मांगें
नाहन (सिरमौर)। दिव्यांग कल्याण संघ सिरमौर की बैठक रानी झांसी पार्क, नाहन में जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सदस्य शामिल हुए।
बैठक में दिव्यांग कल्याण संघ सिरमौर ने कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए बस पास को प्राइवेट बसों में लागू करने की जोरदार मांग की। वक्ताओं ने बताया कि कई रूटों पर सरकारी बस सेवाएँ उपलब्ध नहीं हैं, जिससे दिव्यांग लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा, विभिन्न सरकारी भर्तियों में दिव्यांग कोटे के सख्ती से पालन की भी मांग की गई।
इस अवसर पर नाहन क्षेत्र की अध्यक्ष अलका सकलानी, उज्ज्वल, जगत सिंह, सुरेंद्र कुमार, मोहित कुमार, फारूख अली, महेश चौधरी, कैलाश कौशिक और धर्म सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
Leave a Reply