Advertisement

Power Cut Big Alert: कालाअंब में 12 अक्टूबर को बिजली आपूर्ति बाधित, जनता से सहयोग की अपील

Power Cut: कालाअंब उपमंडल में 132/33/11 के.वी. सब-स्टेशन में रखरखाव कार्य के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित, जनता से सहयोग की अपील

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद निगम लिमिटेड के उपमंडल कालाअंब में 132/33/11 के.वी. सब-स्टेशन कालाअंब (जोहड़ों) में आवश्यक रखरखाव एवं सुधार कार्य किए जाएंगे। इसके चलते रविवार 12 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

ये है Power Cut की वजह

यह कार्य 132 केवी गिरी – कालाअंब लाइन, 132 केवी अंधेरी – कालाअंब लाइन के तहत होगा। रखरखाव कार्य के चलते कालाअंब उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी औद्योगिक क्षेत्रों और गांवों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Power Cut: ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

प्रभावित क्षेत्रों में कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टान, नागल सकेती, खाराखारी, मोगीनंद, मैनथापल, खैरी, जोहड़ों, ढाकावाला, भंडारीवाला, पालियों, कौलावाला भूड़, जंगलाभुड़, गुमटी, कोटला, मीरपुर और बर्मापापड़ी सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

Power Cut: विभाग की जनता से सहयोग की अपील

विभाग ने आम जनता से इस दौरान सहयोग की अपील की है। साथ ही बताया है कि यह शटडाउन मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब रहा तो शटडाउन स्थगित किया जा सकता है। सहायक अभियंता (विद्युत) महेश चौधरी, उपमंडल कालाअंब ने जनता से सहयोग की अपेक्षा है ताकि आवश्यक रखरखाव कार्य सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें।

ये भी पढ़ें :
कंप्यूटर शिक्षकों के नियमितीकरण पर सरकार ने मांगा Legal Opinion – Big Hope for 1200 Teachers | Dainik जनवार्ता

हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *