सिरमौर पुलिस को Illegal Activities के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाइयों में बड़ी सफलता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने illegal Activities के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर नशीले पदार्थों की खेप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Illegal Activities का पहला मामला पुलिस थाना माजरा का है। जानकारी के अनुसार 7 अक्तूबर को पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति गोपालपुर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और गोपालपुर से दो व्यक्तियों — कंवलजीत सिंह निवासी गोपालपुर और विकास शर्मा निवासी लोदांटा — को हिरासत में लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से 5070 नशीली गोलियां बरामद की गईं। दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 22 के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच की जा सके।
Illegal Activities पर दूसरी कार्रवाई पांवटा साहिब थाना पुलिस ने की। पुलिस टीम को गश्त के दौरान यमुना नगर की तरफ से आती एक कार पर शक हुआ। तलाशी के दौरान वाहन चालक यादवेंद्र सिंह निवासी बड़वा, उत्तर प्रदेश के पास से 10 बोतलें कोडीन युक्त कफ सिरप (Triprolidine Hydrochloride & Codeine Phosphate Syrup) बरामद हुईं।
आरोपी से जब इस दवा का लाइसेंस या बिल मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर गिरफ्तार कर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 18 व 22 के तहत मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि जिले में Illegal Activities के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा ताकि ऐसे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
उन्होंने जनता से भी अपील की कि Illegal Activities जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सके।
Leave a Reply