त्रिलोकपुर में नवरात्र मेले के दौरान चला 15 दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, श्रद्धालुओं को मिला मर्म व पंचकर्म उपचार का लाभ
कालाअंब (सिरमौर)। शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में आयोजित 15 दिवसीय शारदीय नवरात्र मेले के दौरान आयुष विभाग की ओर से आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य वरदान साबित हुआ। इस शिविर में कुल 1336 श्रद्धालुओं ने विभिन्न आयुर्वेदिक उपचारों का लाभ उठाया। इनमें 17 लोगों को मर्म चिकित्सा और 7 श्रद्धालुओं को पंचकर्म चिकित्सा प्रदान की गई।
मेला आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की प्रभारी डॉ. अदिति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 22 सितंबर से 7 अक्टूबर तक निरंतर संचालित रहा। इस अवधि में हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से आए श्रद्धालुओं ने शिविर में पहुंचकर उपचार और परामर्श प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को न केवल रोगों के निदान हेतु दवाएं दी गईं, बल्कि आयुर्वेदिक जीवनशैली और आहार-विहार संबंधी उपयोगी सलाह भी प्रदान की गई। यह शिविर जिला आयुष अधिकारी डॉ. इंदु शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। पूरे मेले के दौरान शिविर में श्रद्धालुओं का आयुर्वेद के प्रति विश्वास और मजबूत किया गया।
उन्होंने बताया कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति न केवल रोगों के उपचार में सहायक है बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में भी प्रेरक है। इस आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर की सफलता में एएमओ डॉ. सपना कपूर, एपीओ बिमला, बलविंद्र और रूप सिंह का विशेष योगदान रहा। इन सभी ने दिन-रात समर्पण भाव से श्रद्धालुओं को चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं।
ये भी पढ़ें :
त्रिलोकपुर नवरात्र मेले का समापन: Big Divine Celebration, त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में 1.80 लाख भक्तों लगाई हाजरी
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं, नीतियों और सेवाओं के बारे में जानकारी यहां उपलब्ध है!
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने भी आयुष विभाग के इस योगदान की सराहना की है।
Leave a Reply