Advertisement

सिरमौर पुलिस का Big Action: कालाअंब और पुरुवाला में अवैध शराब के 2 तस्कर दबोचे

कालाअंब और पुरुवाला पुलिस ने दबोचे 2 अपराधी - सांकेतिक

कालाअंब में 10 बोतल देसी शराब बरामद, जबकि पुरुवाला में 7 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी

पुलिस अधीक्षक बोले—नशा माफिया को पनपने नहीं देंगे

कालाअंब (सिरमौर)। पुलिस थाना कालाअंब की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति संतोष पासवान निवासी वार्ड़ न. 09, रीगा, जिला सीतामढ़ी, बिहार बोरी में अवैध शराब लेकर सूर्या कंपनी के पास से रामपुर जट्टान की तरफ पैदल जा रहा है।

सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से बोरी में रखी गत्ता पेटी में पैक 10 बोतलें देसी शराब मार्का नाटी न. 1 संतरा For Sale In Himachal Pradesh Only बरामद हुई। मौके पर आरोपी शराब से सम्बंधित कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाया।

लिहाजा पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक अन्य मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में शराब का अवैध कारोबार करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक पुरुवाला थाना प्रभारी रविवार को अपनी टीम के साथ गश्त पर थे।

टीम जब सतौण में मौजूद थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि जालम सिंह, निवासी पारलो, डाकघर कमरऊ, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर घर के पास ही अवैध शराब बेचता है। इसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जालम सिंह के कब्जे से 7 लीटर अवैध शराब बरामद की।

जालम सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना पुरुवाला में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि जिले में नशा माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :
सिरमौर पुलिस की Big Success: चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, 26.14 ग्राम स्मैक बरामद — 2025 में NDPS के 135 केस दर्ज

हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *