Advertisement

त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में 5100 श्रद्धालुओं की भव्य उपस्थिति, 26 लाख रूपये से अधिक का चढ़ा चढ़ावा

सोमवार को 5100 श्रद्धालु उमड़े त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में, मौसम ने मेले में डाला खलल

नाहन (सिरमौर)। आश्विन मास शारदीय नवरात्र की चतुर्दशी तिथि पर शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में भक्ति और आस्था का सागर उमड़ पड़ा। सोमवार को करीब 5100 श्रद्धालु माँ बालासुंदरी के दरबार में नतमस्तक हुए और आशीर्वाद प्राप्त किया।

त्रिलोकपुर शक्तिपीठ मेले में मौसम ने डाली बाधा

दोपहर लगभग 12:30 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश होने लगी। इससे मेले में कुछ समय के लिए खलल पड़ा। हालांकि, हरियाणा के कैथल, पिहोवा और अंबाला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश हो रही थी, जिसका असर त्रिलोकपुर शक्तिपीठ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर पड़ा।

श्रद्धालुओं ने किए मांगलिक कार्य और यज्ञ

मंदिर के कपाट प्रातः आरती के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। भक्तों ने माता के जयकारों के साथ मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किए। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने मांगलिक कार्य निपटाए और यज्ञ-हवन में आहुति डालकर पुण्य अर्जित किया।

चतुर्दशी को चढ़े 26 लाख से अधिक के चढ़ावे

मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र चौहान ने बताया कि अचानक मौसम खराब होने से श्रद्धालुओं की आमद कुछ कम रही, लेकिन आस्था का उत्साह कम नहीं हुआ। चतुर्दशी तिथि को लगभग 5100 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई और कुल 26,21,665 रूपये का नकद चढ़ावा चढ़ाया।

मंगलवार को होगा विधिवत समापन

मेला अधिकारी के अनुसार, मंगलवार को नवरात्र मेले का विधिवत समापन किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

ये भी पढ़ें :
त्रिलोकपुर शक्तिपीठ : नवरात्र में 24,600 श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, लाखों का चढ़ावा अर्पित

माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *