त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र की त्रयोदशी तिथि को उमड़ा आस्था का सैलाब
कालाअंब (सिरमौर)। त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में शारदीय नवरात्र के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि पर 24,600 श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में शीश नवाया। वहीं शनिवार को द्वादशी के अवसर पर 7,800 श्रद्धालु त्रिलोकपुर शक्तिपीठ पहुंचे थे।
मंदिर न्यास की ओर से प्रातः मुख्य आरती के बाद कपाट खोले गए। रविवार को अवकाश होने की वजह से स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूर-दराज से आए भक्तों की भीड़ जुटी। कई श्रद्धालु शनिवार रात को ही त्रिलोकपुर शक्तिपीठ पहुंच गए थे और मध्यरात्रि से ही कतारों में खड़े होकर माता के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार चौहान ने जानकारी दी कि रविवार को 24,600 और शनिवार को 7,800 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस दौरान रविवार को 10,08,800 रुपये नगदी चढ़ावे में चढ़ाए गए, जबकि शनिवार को 12,29,620 रुपये की राशि माता के चरणों में अर्पित हुई।
उन्होंने बताया कि नवरात्र मेला सम्पन्नता की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार को इसका विधिवत समापन कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें :
शारदीय नवरात्रि पर भक्तिरस में डूबा कालाअंब, सामूहिक भगवती जागरण और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
Leave a Reply