शारदीय नवरात्रि पर भक्तिरस में डूबा कालाअंब, सामूहिक भगवती जागरण और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को सामूहिक रूप से भगवती जागरण का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माता के भजनों में भक्तिरस में डूबे रहे।
भगवती जागरण में माँ ज्वालामुखी जागरण ग्रुप लाहा (नारायणगढ़) के भजन गायक जय कुमार ने मां की महिमा का गुणगान करते हुए श्रोताओं को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। देर रात तक चले इस भगवती जागरण में भक्तिमय वातावरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके साथ ही रविवार को भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया। आयोजन समिति के सेवादार सदस्य पूर्ण शर्मा और सचिन गोयल ने बताया कि हर वर्ष नवरात्रि पर इलाकावासियों के सहयोग से भगवती जागरण और भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस परंपरा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुख-समृद्धि और शांति स्थापित करना है।
ये भी पढ़ें :
Shimla News : अध्यापिका ने किया Fake Attendance Scam, लोकेशन ट्रिक से पकड़ी गई, अब हुई सस्पेंड 3 अन्य को नोटिस जारी
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर का इतिहास और महत्व
इस अवसर पर करण चौहान, भानू अरोड़ा, नितिन गोयल, साहिल गर्ग, नीरज थापर और संदीप ठाकुर सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply