Cough Syrup Deaths in MP : मध्यप्रदेश में बच्चों की मौत के बाद बद्दी की कंपनी पर कार्रवाई
बद्दी (सोलन): मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हुई Cough Syrup Deaths in MP के बाद हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित फार्मा कंपनी नेक्सा के डीएस कफ सिरप के उत्पादन पर रोक लगा दी गई है। यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम मामले की तहकीकात कर रही है और रिपोर्ट आने तक उत्पादन बंद रहेगा।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में पिछले दिनों बुखार और जुकाम से पीड़ित कई बच्चों को यह सिरप दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि दवा देने के बाद बच्चों की किडनी प्रभावित हुई और अस्पताल में भर्ती कराने के बावजूद जान नहीं बच सकी। सितंबर तक ऐसे मामलों में नौ बच्चों की मौत दर्ज की गई है। Cough Syrup Deaths in MP को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने हिमाचल सरकार और स्टेट ड्रग कंट्रोलर से विस्तृत जांच करने का आग्रह किया है।
हिमाचल प्रदेश के स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि कंपनी को उत्पादन रोकने और 7 सितंबर के बाद भेजे गए बैच को वापस मंगवाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य कंपनियों के सिरप की भी जांच की जा रही है। बद्दी में लगभग पांच से छह कंपनियां कफ सिरप बनाती हैं, जिनकी गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा रही है।
फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों की टीम दवा के सैंपल और मेडिकल रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। जांच पूरी होने तक कंपनी का उत्पादन बंद रहेगा। असली कारण सामने आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि छिंदवाड़ा में हुई Cough Syrup Deaths in MP वास्तव में दवा से जुड़ी हैं या किसी अन्य वजह से।
Also Read :
सिरमौर में ड्राइंग मास्टर निलंबित – 7616 रूपये का गलत स्पेलिंग वाला चेक बना वजह
Leave a Reply