Advertisement

कार दुर्घटनाग्रस्त: Shocking News, सिरमौर में बारात ले जा रही कार 150 फीट खाई में गिरी, 2 की Tragic मौत, 3 गंभीर घायल

सिरमौर/सोलन
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के सराहाँ उपमंडल में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक जिला सोलन के अर्की उपमंडल के धेणा भूमती से पच्छाद क्षेत्र के गांव ढंगयार जा रही बारात की एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार पांच लोगों में से दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना वीरवार सुबह लगभग 8:30 बजे किला कलांच गांव के समीप घटित हुई। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र व बारात में शामिल लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया।

कैसे हुई कार दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के अनुसार, बारात की एक गाड़ी जब नैना टिक्कर-ढंगयार सड़क मार्ग पर किला कलांच गांव के पास एक तीखे मोड़ से गुजर रही थी, तभी चालक का नियंत्रण कार पर से हट गया। कार (नंबर HP 11A 3859) अनियंत्रित होकर लगभग डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग और बाराती मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। लेकिन तब तक गाड़ी में सवार दो लोगों ने दम तोड़ दिया था, जबकि अन्य तीन घायल अवस्था में गहरी खाई से निकाले गए।

मृतक और घायल

इस दर्दनाक हादसे में वीरेंद्र दत्त (54) गांव सोथी और लीला दत्त (55) गांव धार ब्राह्मणा की मौत हो गई। दोनों की मौके पर ही मौत होने से बारात का माहौल मातम में बदल गया।
वहीं, घायलों में गाड़ी चालक केशव दत्त (41), जयदेव (40) और कमलचंद (42) शामिल हैं, जो गांव धार ब्राह्मणा के निवासी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जयदेव और केशव की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सराहां सिविल अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए एमएमयू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है।

लोगों में शोक की लहर

बारात का हिस्सा रही यह गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। खुशी का माहौल देखते ही देखते गमगीन हो गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों का कहना है कि सड़क मार्ग पर बने तीखे मोड़ बेहद खतरनाक हैं और इस मार्ग पर कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

निष्कर्ष

सोलन जिले में बारातियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की असमय मौत और तीन के गंभीर घायल होने की खबर ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। प्रशासन और पुलिस की ओर से हादसे की जांच जारी है, वहीं परिजन और ग्रामीण गहरे शोक में डूबे हुए हैं। इस हादसे ने यह भी साफ कर दिया कि पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन चलाते समय थोड़ी-सी लापरवाही भी कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है।

ये भी पढ़ें :
Latest News Himachal : 5 बड़ी Breaking Updates – सरकार का बड़ा फैसला, क्रिकेट Live Action, नई हेल्थ योजना, हड़ताल का झटका और चंबा में रोबोटिक सर्जरी से उम्मीद

देश – प्रदेश की खबरों के लिए Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *