देश-प्रदेश की 4 बड़ी खबरें : यूपी सीएम का सख्त अल्टीमेटम, लद्दाख में सोनम वांगचुक पर विवाद, दिल्ली में फर्जी स्वामी की गिरफ्तारी और तमिलनाडु भगदड़ जांच
UP में सीएम योगी का दंगाइयों को अल्टीमेटम : “जहन्नुम का टिकट दूंगा”
देश-प्रदेश की 4 बड़ी खबरें: बलरामपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली बवाल का ज़िक्र करते हुए लगातार तीसरी बार दंगाइयों और अराजक तत्वों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में अराजकता और दंगा करने वालों को जहन्नुम का टिकट मिलेगा।”
सीएम ने छांगुर को कालनेमि राक्षस बताते हुए कहा कि समाज और विकास में बाधा डालने वालों का वही हश्र होगा। योगी ने सपा-कांग्रेस के अराजकतत्वों पर भी हमला बोला और कहा कि भारत की धरती पर गजवा-ए-हिंद जैसी राष्ट्रविरोधी सोच कभी सफल नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग बच्चों को भड़काने और धार्मिक आस्था का गलत इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे, सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
लद्दाख : सोनम वांगचुक की पत्नी का बड़ा बयान, पाकिस्तानी लिंक और हिंसा के आरोप खारिज
देश-प्रदेश की 4 बड़ी खबरें: लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता और जलवायु विशेषज्ञ सोनम वांगचुक पर लगे आरोपों को लेकर उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो सामने आई हैं। उन्होंने वांगचुक पर लगे पाकिस्तान से जुड़े होने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को पूरी तरह नकार दिया।
गीतांजलि ने कहा कि वांगचुक हमेशा गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 24 सितंबर को हुई हिंसा, सीआरपीएफ की कार्रवाई से भड़की थी।
गौरतलब है कि वांगचुक को 4 सितंबर को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था और इस हिंसा में 4 लोगों की मौत व 90 से अधिक लोग घायल हुए थे। वह इस समय जोधपुर जेल में बंद हैं। गीतांजलि ने कहा कि सरकार को लद्दाख के लोगों से किए गए वादों को निभाना चाहिए, क्योंकि वांगचुक सिर्फ संवैधानिक अधिकारों की मांग कर रहे थे।
दिल्ली : 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार
देश-प्रदेश की 4 बड़ी खबरें: दिल्ली पुलिस ने वसंत कुंज स्थित एक प्रबंधन संस्थान की 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी को आगरा से गिरफ्तार किया है।
स्वामी पर गंभीर आरोप हैं कि वह छात्राओं को धमकाकर, विदेश यात्रा का लालच देकर और कम ग्रेड देने की धमकी देकर अपने जाल में फंसाता था। पुलिस को जांच में उसके कई अश्लील वॉट्सऐप मैसेज और फर्जी पहचान पत्र मिले हैं, जिनमें वह खुद को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी राजदूत और ब्रिक्स आयोग का सदस्य बताता था।
पुलिस ने आरोपी को 5 दिन की कस्टडी में लिया है और अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके साथ कौन-कौन लोग जुड़े थे। अब तक 16 छात्राएं मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करा चुकी हैं।
तमिलनाडु : करूर भगदड़ मामले की जांच शुरू, जस्टिस अरुणा जगदीशन पहुंचीं अस्पताल
देश-प्रदेश की 4 बड़ी खबरें: करूर जिले में टीवीके (TVK) के कार्यक्रम के दौरान हुई भीषण भगदड़ की जांच अब पूर्व हाईकोर्ट जज अरुणा जगदीशन के नेतृत्व में होगी।
एडीजीपी कानून-व्यवस्था एस डेविडसन देवसिरवथम ने बताया कि प्रशासन ने पहले इस जगह को उच्च जोखिम वाला बताया था, लेकिन आयोजकों के आश्वासन के बाद कार्यक्रम की अनुमति दी गई। भीड़ नियंत्रण में कई शर्तों का उल्लंघन हुआ, जिसकी अब जांच चल रही है।
जस्टिस अरुणा जगदीशन ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और घटनास्थल का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक कदम ज़रूरी हैं।
👉 यह चारों घटनाएँ देश के अलग-अलग हिस्सों की बड़ी सुर्खियाँ बनीं — एक ओर यूपी में सीएम योगी की सख्त चेतावनी, तो दूसरी ओर लद्दाख में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी और विवाद। दिल्ली में फर्जी स्वामी की करतूतें उजागर हुईं, वहीं तमिलनाडु की भगदड़ ने प्रशासनिक लापरवाही की ओर सवाल खड़े किए।
Also Read :
सिरमौर में अपराधिक गतिविधियां: पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 2 आरोपी गिरफ्तार, नशा व 06 लीटर अवैध शराब बरामद
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!
Leave a Reply