खबर देश/दुनिया: सोनम वांगचुक पर विदेशी फंडिंग का शिकंजा, भारत-पाकिस्तान का ऐतिहासिक फाइनल, बिहार में महिलाओं को बड़ा तोहफा, नवरात्रि पंचमी का महत्व और अमेरिका में बढ़ेगा आयात महंगाई का बोझ
खबर देश/दुनिया: सोनम वांगचुक की संस्थाओं पर विदेशी फंडिंग का खुलासा
लेह से आई बड़ी खबर में पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप सामने आए हैं। केंद्र सरकार ने उनकी संस्था हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स (HIAL) का एफसीआरए लाइसेंस रद्द कर दिया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, एनजीओ को करोड़ों की विदेशी फंडिंग मिली, जिनमें से कई खातों की जानकारी छुपाई गई। आरोप है कि करीब 6.5 करोड़ रुपये की राशि निजी कंपनी के खातों में ट्रांसफर की गई। वांगचुक के निजी खातों में भी 2018 से 2024 तक 1.68 करोड़ की विदेशी रकम आने और 2.3 करोड़ रुपये विदेश भेजे जाने की बात सामने आई है। सीबीआई और ईडी अब मामले की गहराई से जांच कर रही हैं।
खबर देश/दुनिया: एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान का 41 साल में पहला फाइनल मुकाबला
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक पल आने वाला है। एशिया कप 2025 के फाइनल में अब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान ने सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया, जबकि भारत पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुका था। रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल भिड़ंत होगी। भारतीय टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है और पाकिस्तान के लिए यह जंग बेहद कठिन मानी जा रही है।
खबर देश/दुनिया: बिहार चुनावी मौसम में महिलाओं को मोदी सरकार का तोहफा
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने वाले हैं। शुक्रवार को वे महिला रोजगार योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपये की राशि ट्रांसफर होगी। कुल 7,500 करोड़ रुपये की यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है। आगे चलकर महिलाओं को 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी मिल सकती है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण हाट-बाजार और प्रशिक्षण सुविधाओं के जरिए महिलाओं के छोटे व्यवसाय और रोजगार को बढ़ावा दिया जाए।
खबर देश/दुनिया: नवरात्रि पंचमी: मां स्कंदमाता की आराधना का महत्व
शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन मां स्कंदमाता की पूजा को समर्पित है। शास्त्रों के अनुसार, उनकी उपासना से न केवल सांसारिक सुख और समृद्धि मिलती है, बल्कि साधक को दिव्य ज्ञान और आरोग्य भी प्राप्त होता है। मां स्कंदमाता को सिंह पर सवार, चार भुजाओं वाली और गोद में भगवान कार्तिकेय के साथ दर्शाया जाता है। उनके पूजन से जीवन में शांति, ज्ञान और सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है।
खबर देश/दुनिया: अमेरिका में आयात महंगे, ट्रंप ने लगाए नए टैरिफ
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, अमेरिका में महंगाई का नया दौर शुरू होने जा रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दवाइयों से लेकर भारी ट्रकों तक आयातित वस्तुओं पर नए आयात कर लगाने की घोषणा की है। दवाइयों पर 100%, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटी पर 50%, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप का कहना है कि इससे घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और बजट घाटा घटेगा। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि इन कदमों से महंगाई और ज्यादा बढ़ सकती है और आर्थिक विकास पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
Also Read :
शारदीय नवरात्र मेला त्रिलोकपुर 2025 : चौथे दिन 9200 श्रद्धालुओं ने किए माता बालासुंदरी के Grand Divine दर्शन
Leave a Reply