Advertisement

खबर हिमाचल: 10 Breaking & Emotional Stories | हादसे, Politics, Health, Religion और Updates एक जगह

खबर हिमाचल में 10 बड़ी खबरें - सांकेतिक चित्र

Table of Contents

खबर हिमाचल: निजी स्कूल में 17 वर्षीय छात्रा ने लगाया फंदा, लद्दाखी भाषा में लिखा सुसाइड नोट

सोलन : सोलन शहर के साथ लगते नौणी में एक निजी विद्यालय में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका लद्दाख की रहने वाली बताई जा रही है।
सूचना के अनुसार छात्रा जमा एक की छात्रा थी और लंबे समय से पैर दर्द की समस्या से जूझ रही थी। विज्ञान संकाय लेने के कारण वह मानसिक तनाव में भी रहती थी। 23 सितंबर को उसने कक्षा में जाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान कमरे में अकेली पाकर उसने स्टॉल से फंदा लगा लिया।

स्कूल की सफाई कर्मचारी ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत स्कूल प्रबंधन को सूचित किया गया। छात्रा को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मौके से लद्दाखी भाषा में लिखा एक नोट, स्टॉल और स्कूल बेल्ट बरामद किए गए हैं। छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।

खबर हिमाचल: आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए लांस नायक फकीर चंद की बेटी को नौकरी देने की मांग

ऊना : ऊना जिले के अंब उपमंडल के सलोई गांव के शहीद बीएसएफ लांस नायक फकीर चंद की विधवा कमलेश देवी ने बेटी को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग उठाई है।
3 दिसंबर 1993 को श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए फकीर चंद ने देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस भीषण मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गए थे और भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद हुआ था। वीरगति के बाद उन्हें मरणोपरांत पुलिस पदक भी प्रदान किया गया।

कमलेश देवी का कहना है कि शहादत के समय उनकी बेटी डेढ़ वर्ष की थी, जिसका विवाह हो चुका है और वही उनका सहारा है। उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला।
वहीं, सेंट्रल पैरा मिलिट्री फोर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी सरकार से मांग की है कि शहीद जवान की स्मृति में गांव में स्मारक अथवा स्मृति द्वार स्थापित किया जाए।

खबर हिमाचल: स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए 24.44 करोड़ की अतिरिक्त राशि स्वीकृत

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों की इमारतों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए 24.44 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत की है।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि इस राशि से प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को मजबूत किया जाएगा।

कुल्लू में कैथ लैब के लिए 7.92 करोड़ रुपये

नागरिक अस्पताल नादौन में आवास व अतिरिक्त खंड के लिए 2.64 करोड़ रुपये

नागरिक अस्पताल कंडाघाट के लिए 1.98 करोड़ रुपये

ऊना के नागरिक अस्पताल अंब के लिए 3.30 करोड़ रुपये

कांगड़ा व हमीरपुर के कई प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 1.32 करोड़ रुपये प्रति संस्थान
सीएम ने कहा कि सरकार लोगों को घर-द्वार के पास आधुनिक व आदर्श अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

खबर हिमाचल: यमुनाघाट में डूबे तीन युवकों की तलाश जारी

सिरमौर : पांवटा साहिब के यमुनाघाट पर स्नान करते समय शिलाई उपमंडल के ग्वाली गांव के तीन युवक मंगलवार को डूब गए थे। बुधवार को भी शव बरामद नहीं हो पाए हैं।
घटना के बाद उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। एनडीआरएफ की तीन टीमें पुलिस, अग्निशमन विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं।

खबर हिमाचल: यौन शोषण के आरोपों के बाद एसडीएम कार्यालय में सन्नाटा

ऊना : ऊना एसडीएम पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद पूरे प्रशासनिक तंत्र में हड़कंप मच गया है। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में भीड़ कम रही और केवल कुछ लोग ही कार्य करवाने पहुंचे।
बताया जा रहा है कि आरोप लगने के बाद से एसडीएम लापता हैं और उनका मोबाइल भी बंद है। पुलिस ने पीड़ित युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रशासनिक अधिकारी मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं। आम जनता में चर्चा है कि यदि उच्च पद पर बैठे अधिकारी पर ही इस प्रकार का आरोप लग रहा है तो आम लोग अपनी समस्याएं किसके सामने रखें।

खबर हिमाचल: हाउस ऑफ लॉर्ड्स में भाषण देने वाले पहले मुख्यमंत्री बने सुक्खू

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स को संबोधित करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है।
उन्होंने इंडो-यूरोपियन बिजनेस फोरम के शिखर सम्मेलन में निवेशकों को हिमाचल में स्वच्छ ऊर्जा, पर्यटन, बागवानी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश करने का आमंत्रण दिया।

सीएम ने कहा कि हिमाचल न केवल विश्व भर के पर्यटकों का पसंदीदा गंतव्य है बल्कि वैश्विक व्यापार का नया केंद्र भी बनकर उभर रहा है।

खबर हिमाचल: मेडिकल कॉलेज की लापता प्रशिक्षु की तलाश जारी

चंबा : मेडिकल कॉलेज चंबा की एक प्रशिक्षु लापता हो गई है। उसे ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की तीन टीमें पुलिस, अग्निशमन और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर कियाणी, राजनगर और चौहड़ा डेम तक सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
पुलिस विभाग ड्रोन, दूरबीन और रावी नदी के किनारे तलाश में जुटा हुआ है।

खबर हिमाचल: अवाहदेवी मंदिर में तीसरे नवरात्र पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के अवाहदेवी माता मंदिर में तीसरे शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। पूरे परिसर में भक्ति गीतों और जयकारों से माहौल गूंजता रहा। इस अवसर पर शतचंडी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चारण और आहुतियों के साथ संपन्न हो रहा है।

खबर हिमाचल : मुख्यमंत्री और उनकी माता के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उनकी माता पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक लाइव) में अभद्र टिप्पणी करने पर साइबर क्राइम थाना शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है।
यह शिकायत हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव डॉ. रंजीत सिंह वर्मा ने दर्ज करवाई। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डॉ. वर्मा ने कहा कि इस तरह की टिप्पणियां न केवल मुख्यमंत्री और उनके परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली हैं बल्कि प्रदेश की जनता की भावनाओं को भी आहत करती हैं।

सिरमौर : मेडिकल कॉलेज में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत 24 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

सिरमौर। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर अस्पताल के पर्ची पंजीकरण कक्ष में लगाया गया, जिसमें लगभग 24 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।

जांच के दौरान चिकित्सकों ने लोगों को नियमित स्वास्थ्य देखभाल, संतुलित खानपान और जीवनशैली में सुधार के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। खासतौर पर महिलाओं को एनीमिया, हड्डियों की कमजोरी और अन्य सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए।

गौरतलब है कि जिला सिरमौर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक इस अभियान के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत बनाना और परिवारों को स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित करना है।

Also Read :
Himachal Today: हिमाचल प्रदेश की 10 Big & Exclusive खबरें | शिक्षा, जल संकट, Tragic हादसे और Latest अपडेट एक Click पर पढ़ें!

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की कार्यप्रणाली, योजनाओं और अन्य गतिविधियां!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *