Advertisement

कालाअंब में टायर फटने से मौत: Tragic Accident में 28 वर्षीय युवक की Painful मौत, ट्रक टायर में हवा भरते समय हुआ Blast

कालाअंब में टायर फटने से मौत - सांकेतिक फोटो

कालाअंब में टायर फटने से मौत: 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक हादसे में जान गई

कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में टायर फटने से मौत हो गई। इस मामले ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही जान चली गई।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान गौरव (28) पुत्र अमन कुमार, निवासी गांव अरनोल, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा) के रूप में हुई है। गौरव लंबे समय से कालाअंब के मैनथापल क्षेत्र में टायर पंक्चर की दुकान चला रहा था। रोज़ की तरह मंगलवार रात करीब 9:30 बजे वह एक ट्रक का टायर ठीक कर रहा था। इस दौरान जैसे ही उसने टायर में हवा भरी, अचानक तेज धमाके के साथ टायर फट गया।

धमाका इतना जबरदस्त था कि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। इस तरह कालाअंब में टायर फटने से मौत की खबर ने हर किसी को गमगीन कर दिया।

घटना की पुष्टि करते हुए कालाअंब थाना प्रभारी कुलवंत सिंह कंवर ने बताया कि युवक की मौत टायर फटने से हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Also Read :
पांवटा साहिब में हादसा : 3 युवक यमुना नदी में डूबे | Tragic Accident, एनडीआरएफ का Powerful रेस्क्यू एक्शन जारी

गौरव के परिचितों और ग्रामीणों के मुताबिक वह मेहनती और खुशमिजाज युवक था। उसकी अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्थानीय लोग भी इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।

सुरक्षा की सीख

इस हादसे ने एक बार फिर टायर रिपेयरिंग और हवा भरने जैसे काम में बरती जाने वाली सावधानियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारी वाहनों के टायरों में हवा भरते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूरी है, वरना कालाअंब में टायर फटने से मौत जैसे हादसे कभी भी हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें :
हिमाचल पुलिस से संबंधित नवीनतम जानकारी और अपडेट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *