कालाअंब में विद्युत संचार पोल पर घास-फूस चढ़ने का मामला, विभाग ने दिया स्पष्टीकरण
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में उद्योग विभाग के कार्यालय के पास एक विद्युत संचार पोल पर घास-फूस चढ़ने की जानकारी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने साफ-साफ स्पष्टीकरण जारी किया है।
बोर्ड के प्रवक्ता अनुराग पाराशर ने बताया कि यह विद्युत संचार पोल बोर्ड का नहीं है, बल्कि कालाअंब के जे बी रोलिंग मिल्स नामक इस्पात उद्योग की विद्युत कनेक्शन लाइन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इस पोल पर वर्तमान में कोई विद्युत भार नहीं है और यह व्यर्थ पड़ा स्ट्रक्चर है, जिसका रख-रखाव पूरी तरह से संबंधित कंपनी की जिम्मेदारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही इस मामले का संज्ञान लिया गया, विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने तुरंत कंपनी प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद कंपनी ने विद्युत संचार पोल से घास-फूस हटा दिया।
अनुराग पाराशर ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी इस तरह की स्थिति नजर आए तो तुरंत संबंधित उपमंडल कार्यालय को सूचित करें। इसके अलावा, टोल-फ्री नंबर 1912 या 1800-180-8060 पर भी जानकारी दी जा सकती है।
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
Leave a Reply