HP Big News 10: दिल्ली सरस मेला : हिमाचल की महिला चित्र से बढ़ा मान
सोलन : दिल्ली के इंडिया गेट पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से 5 से 22 सितंबर तक चल रहे सरस आजीविका मेले में देशभर से स्वयं सहायता समूहों ने प्रदर्शनियां लगाई हैं। मेले की खास बात यह रही कि मुख्य द्वार पर सोलन जिले की धर्मपुर निवासी निशा देवी का चित्र लगाया गया है। निशा कई वर्षों से स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं। “लखपति दीदी” के पोस्टर में शामिल निशा की फोटो दिल्ली में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और महिलाएं इसके साथ सेल्फी भी ले रही हैं। निशा को इस उपलब्धि की जानकारी दिल्ली स्थित अधिकारी से मिली, जिस पर उन्होंने गर्व और खुशी जताई।
HP Big News 10: मंडी के राहुल गुप्ता को मिला पेटेंट, प्रदेश का मान बढ़ाया
बिलासपुर : मंडी जिले के राहुल गुप्ता ने विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन किया है। वर्तमान में आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहे राहुल को डोलोमाइट मिश्रित माइक्रो–नैनो फर्टिलाइजर कंपोजिशन और इसकी निर्माण विधि पर पेटेंट प्राप्त हुआ है। उनके शोध कार्य का मार्गदर्शन प्रो. निशीथ वर्मा ने किया। राहुल ने एनआईटी हमीरपुर से बीटेक की डिग्री हासिल की थी और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया था। प्रधानमंत्री शोध फैलोशिप प्राप्त करने वाले राहुल के 17 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र और एक पुस्तक अध्याय भी प्रकाशित हो चुके हैं।
HP Big News 10: हमीरपुर में इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सीसीटीवी कैमरे तोड़े
हमीरपुर : हमीरपुर शहर में आधी रात को एक युवक ने एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान परिसर में लगे तीन सीसीटीवी कैमरों की तारें तोड़ दीं। युवक ताले तोड़ने में असफल रहा लेकिन दुकान से कुछ सामान चोरी होने की बात सामने आई है। फुटेज में युवक कपड़े बदलकर वारदात को अंजाम देता हुआ दिखा। दुकान मालिक आशीष नंदा ने बताया कि पुलिस की रात्रि गश्त न होने के कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत और फुटेज सौंपे हैं।
HP Big News 10: चिंतपूर्णी में नवरात्रों से पहले हटेंगे बेसहारा पशु
ऊना : ऊना जिले के चिंतपूर्णी मंदिर क्षेत्र में नवरात्रों से पहले बेसहारा पशुओं को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम अंब सचिन शर्मा ने मेला बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में पशुओं की मौजूदगी से हादसों और गंदगी की आशंका रहती है। पहले भी श्रावण अष्टमी मेले में कई पशुओं को गोशाला भेजा गया था, लेकिन अभी भी बाजार और मंदिर के आसपास पशु देखे जा रहे हैं।
HP Big News 10: 3 अक्तूबर से धान खरीद शुरू
सिरमौर : जिला सिरमौर में धान खरीद का कार्य 3 अक्तूबर से शुरू होगा। इसके लिए धौलाकुआं और पांवटा साहिब में दो खरीद केंद्र बनाए गए हैं। कृषि उपज मंडी समिति के सचिव अक्षित शर्मा ने बताया कि इस वर्ष किसानों को 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा, जो पिछले साल से 69 रुपये अधिक है। पांवटा केंद्र पर 50 हजार क्विंटल और धौलाकुआं केंद्र पर 30 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
HP Big News 10: हिमाचल सेब सीजन, रिकॉर्ड बारिश के बावजूद बढ़ी बिक्री
शिमला: भारी बारिश और सड़क क्षति के बावजूद 27 जून से 15 सितंबर तक 1,73,74,204 सेब पेटियां मंडियों तक पहुंचाई गईं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1,23,18,924 पेटियां ही पहुंची थीं। प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की निगरानी और लोक निर्माण विभाग की मेहनत से क्षतिग्रस्त सड़कों को तेजी से बहाल किया गया। शिमला और किन्नौर एपीएमसी से इस बार 1.09 करोड़ से अधिक पेटियां बिकीं।
HP Big News 10: रोजगार के 200 पदों पर साक्षात्कार
कांगड़ा : कांगड़ा जिले में 23 सितंबर को रोजगार कार्यालय धर्मशाला में इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। इंटरनेशनल ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन पंजाब की ओर से कुक, वेटर, क्लीनर और हेल्पर (पुरुष एवं महिला) के 200 पदों के लिए साक्षात्कार होंगे। 10वीं, 12वीं पास या होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा धारक उम्मीदवार 18 से 30 वर्ष आयु सीमा में आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 11 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
HP Big News 10: हमीरपुर–दिल्ली बस सेवा बदली, यात्रियों में आक्रोश
हमीरपुर: हमीरपुर से दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी बस अब ऊना बस स्टैंड पर रोक दी जाती है और यात्रियों को आगे दूसरी बस से भेजा जाता है। नई व्यवस्था से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वृद्ध और बच्चों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है और ऑनलाइन टिकट धारकों को भी सीट नहीं मिल रही। ग्राम पंचायत पिपलू के प्रधान महेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पुराना सीधा रूट बहाल करने की मांग की है।
HP Big News 10: उद्योग का रास्ता बंद, कामगारों में रोष
ऊना : ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल के सोहारी स्थित उद्योग का रास्ता ग्राम पंचायत द्वारा बंद करने से कामगार नाराज हैं। शुक्रवार को कामगारों ने एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि रास्ता बंद होने से उद्योग में कामकाज बाधित हो रहा है और रोजी–रोटी पर असर पड़ रहा है।
HP Big News 10: रामपुर बुशहर : आपदा प्रभावितों को सात लाख मुआवजे की मांग
रामपुर में भाजपा नेता कौल सिंह नेगी ने प्रेसवार्ता कर आपदा प्रभावितों को सात लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कई गांवों में घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, वहीं कुछ घर रहने लायक नहीं बचे हैं। उन्होंने जियोलॉजिकल सर्वे करवा कर ठोस नीति बनाने की जरूरत बताई। साथ ही सड़कों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए गानवी, पांडाधार और सेरीपुल जैसी बंद सड़कों को शीघ्र खोलने की मांग की।
निष्कर्ष
हिमाचल प्रदेश की इन 10 खबरों में जहां एक ओर ग्रामीण महिलाएं और युवा शोधकर्ता प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क, सुरक्षा और परिवहन जैसी बुनियादी समस्याएं भी सामने आ रही हैं। सेब सीजन की सफलता, धान खरीद केंद्रों की तैयारी और रोजगार के नए अवसर प्रदेश के विकास की दिशा दिखा रहे हैं, लेकिन चिंतपूर्णी में बेसहारा पशुओं की समस्या, बस सेवा में बदलाव और आपदा प्रभावित गांवों की दुर्दशा सरकार और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती हैं।
Also Read :
वैष्णो देवी यात्रा: 22 दिनों बाद Powerful Comeback, पंजीकरण शुरू… श्रद्धालु भारी Exited
हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की जानकारी और सेवाओं के लिए
Leave a Reply