जिलावार JBT पदों का विवरण
ऑनलाइन आवेदन की तिथि और प्रक्रिया
जूनियर बेसिक टीचर (जॉब ट्रेनी) पोस्ट कोड 25004
वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
नई भर्ती नीति के तहत पदों की संभावना
शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) जॉब ट्रेनी के 600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद जिलावार भरे जाएंगे और विभिन्न वर्गों के अभ्यर्थियों को इसमें अवसर मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी और 17 सितंबर 2025 की रात 11:59 बजे तक जारी रहेगी। अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले आयोग के पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना अनिवार्य होगा।
जिलावार पदों का विवरण
बिलासपुर – 34 पद, चंबा – 54 पद, हमीरपुर – 28 पद, कांगड़ा – 102 पद, किन्नौर – 5 पद, कुल्लू – 30 पद, लाहौल-स्पीति – 11 पद, मंडी – 2 पद, शिमला – 76 पद, सिरमौर – 57 पद, सोलन – 56 पद, ऊना – 41 पद, कुल पद – 600 हैं।
पुरानी भर्ती की स्थिति
शिक्षा विभाग ने मई 2022 में भाजपा सरकार के समय निकाले गए 467 JBT पदों की भर्ती और 21 जुलाई को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी 1295 JBT पदों की भर्ती को रद्द कर दिया है। इन 1762 पदों को अब नई भर्ती नीति — जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी — के तहत भरे जाने की संभावना है।
Visit here for more info : हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग पोर्टल
Leave a Reply