Advertisement

श्रावण नवमी पर त्रिलोकपुर बालासुंदरी मंदिर में उमड़ी आस्था, 5000 श्रद्धालु पहुंचे

त्रिलोकपुर बालासुंदरी मंदिर में श्रावण नवमी पर श्रद्धालुओं की भीड़

त्रिलोकपुर महामाया बालासुंदरी मंदिर में श्रावण नवमी पर 5000 श्रद्धालुओं ने टेका माथा

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित प्रसिद्ध शक्ति पीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर में रविवार को श्रावण मास शुक्ल पक्ष नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर में पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से आए लगभग 5,000 श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और परिवार की मंगलकामनाएं कीं।

बारिश के कारण इस बार श्रद्धालुओं की संख्या थोड़ी कम रही, लेकिन शाम तक मौसम साफ होने पर दूर-दराज़ से भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर न्यास समिति के प्रभारी विजयपाल के अनुसार, श्रावण नवमी पर हर साल हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं और इस बार भी लगभग 5,000 भक्तों ने माता के दरबार में माथा टेका।

Also Read : हिमाचल में मूसलाधार बारिश का कहर: ऊना में 24 घंटे में 251 मिमी, 403 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में धूप और बारिश से बचाव के लिए शेड्स लगाए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए, ताकि भक्तों को पूजा-पाठ में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

त्रिलोकपुर बालासुंदरी मंदिर को हिमाचल का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल माना जाता है। यहां विशेषकर नवरात्रों और श्रावण माह में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *