Advertisement

सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब बरामद, शिलाई में जुआ खेलते 9 गिरफ्तार

सिरमौर में अवैध शराब और जुआखोरी पर पुलिस की सख्ती, पुरुवाला और शिलाई में 10 आरोपी गिरफ्तार

पांवटा साहिब/शिलाई : जिला सिरमौर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि यह कार्रवाई पुरुवाला और शिलाई थाना क्षेत्रों में की गई।

पहला मामला: अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना पुरुवाला की टीम दिनांक 02 अगस्त 2025 को गश्त के दौरान बांगरण पुल के पास मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति मुख्य सड़क की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह पीछे मुड़ने लगा। संदेह होने पर उसे रोका गया और पूछताछ में उसने अपना नाम पवन कुमार, निवासी गांव शिवपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर बताया।

Also Read : पांवटा साहिब में 74 ग्राम अफीम और देसी कट्टा बरामद, आरोपी पर NDPS और Arms Act में केस दर्ज
तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर Excise Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दूसरा मामला: शिलाई में जुआखोरी का भंडाफोड़
इसी दिन, SIU नाहन पुलिस टीम गश्त के दौरान कफौटा बाजार में मौजूद थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि Roxy Restaurant near Moon Hotel, Main Bazaar, Shillai में जुआ खेलवाया जा रहा है।
तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने होटल के कमरों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कमरे में 8-9 व्यक्ति ताश के पत्तों और नकदी के साथ जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
मौके से ताश के 52 पत्ते और ₹92,340 नगद बरामद किए गए। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर Gambling Act के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *