NH-707 पर मलबा और चट्टानें गिरीं, पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग घंटों बंद
पांवटा साहिब/शिलाई।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग 707 (NH-707) रविवार सुबह घंटों बंद रहा। चीलोण के समीप पहाड़ी से मलबा और भारी-भरकम चट्टानें गिरने से सुबह करीब 5 बजे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन, निजी और सरकारी बसें फंसी रहीं। इस दौरान शव लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : हिमाचल में मूसलाधार बारिश का कहर: ऊना में 24 घंटे में 251 मिमी, 403 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कंपनी की ओर से सड़क बहाली का कार्य लगातार जारी है, लेकिन बीच-बीच में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। फिलहाल प्रशासन ने यात्रियों से एहतियात बरतने और मौसम सामान्य होने तक यात्रा टालने की अपील की है।
Leave a Reply