नाहन, 01 अगस्त।
जिला सिरमौर के बाबा बनवारी दास पवेलियन, नाहन चौगान में 15 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी।
उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा नाहन शहर के शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर की जाएगी। इसके बाद हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के उपरांत भव्य परेड का निरीक्षण और आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी भी ली जाएगी।
भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां परेड में हिस्सा लेंगी। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे, जो स्थानीय संस्कृति और देशभक्ति की झलक पेश करेंगे।
तैयारियों के लिए विभागों को निर्देश
उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि समारोह के सफल आयोजन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूरी गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस 2025 को जिले में एक यादगार अवसर बनाने के लिए सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल.आर. वर्मा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक योगेश रोल्टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply