सिरमौर में नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन दिन में 7 गिरफ्तार, अफीम-स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पिछले तीन दिनों में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 7 आरोपियों को नशे के अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से अफीम, स्मैक और नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट (ND&PS Act) के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।
पहला मामला: पुरुवाला पुलिस ने दबोचा कैप्सूल तस्कर
दिनांक 30 जुलाई 2025 को पुलिस थाना पुरुवाला की टीम गश्त और मादक पदार्थों से संबंधित गुप्त सूचनाएँ एकत्र कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि प्रताप सिंह (S/O श्री रंगी लाल, गांव सिंघपुरा, पांवटा साहिब) नशीले कैप्सूल बेचने का धंधा करता है और वह मोटरसाइकिल नंबर HP17D-3374 पर पुरुवाला की ओर आ रहा है।
ये भी पढ़ें : कालाअंब पुलिस ने 458 ग्राम गांजा बरामद किया, बिहार का युवक गिरफ्तार
पुलिस टीम ने तुरंत नाका लगाया और शाम करीब 5:15 बजे मोटरसाइकिल को रोक लिया। तलाशी के दौरान बाइक के टूल बॉक्स से 66 नशीले कैप्सूल (Plus PARVION SPAS) बरामद हुए। इस पर ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच जारी है।
दूसरा मामला: माजरा पुलिस ने 18 ग्राम स्मैक बरामद की
दिनांक 31 जुलाई 2025 को पुलिस थाना माजरा की टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सक्रिय हुई। सूचना थी कि सुल्तान (S/O श्री याहिया खान, गांव रामपुर भारापुर, तहसील पांवटा साहिब) नशे के अवैध धंधे में शामिल है और उसके पास से स्मैक बरामद हो सकती है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुरुवाला क्षेत्र में दबिश दी और 18 ग्राम स्मैक बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और 1 अगस्त 2025 को पुलिस हिरासत रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।
तीसरा मामला: पांवटा साहिब पुलिस ने बरामद की 74 ग्राम अफीम
इसी दिन (31 जुलाई 2025) पांवटा साहिब पुलिस टीम को सूचना मिली कि उमर (S/O मोहम्मद अच्छर, गांव बातामंडी) बारिश के दौरान एक मकान के छज्जे के नीचे खड़ा होकर लोगों को अफीम बेचने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को काबू किया।
तलाशी के दौरान उमर के कब्जे से 74 ग्राम अफीम बरामद की गई। इस पर ND&PS Act के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
तीन दिन में 5 केस और 7 गिरफ्तार
सिरमौर पुलिस ने जानकारी दी कि पिछले तीन दिनों में ND&PS Act के तहत 5 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने तीनों मामलों की पुष्टि की है और कहा कि सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply