कालाअंब में मंदिर में चोरी, पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच कर बरामद की चांदी और नगदी
कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के कालाअंब क्षेत्र में मंदिर में चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सैनवाला-आमवाला स्थित एक मंदिर में सोमवार दोपहर दो चोरों ने घुसकर तोड़फोड़ की और मंदिर से नगदी के साथ चांदी का सामान (छतर) भी चोरी कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, चोरों ने मंदिर के स्टोर का ताला तोड़कर वहां रखा सामान भी चुरा लिया। इस वारदात की शिकायत तुषार चौहान पुत्र चंचल कुमार, निवासी जामनवाला ने पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों चोरों की पहचान कर उन्हें धर दबोचा।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
समीर अली (25) पुत्र इस्तकार अली, निवासी गांव बापा, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर (हरियाणा)
तालीम उर्फ गोलू (27), निवासी गांव मोगीनंद, तहसील नाहन, जिला सिरमौर (हिमाचल)
पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। उनके कब्जे से मंदिर से चोरी की गई चांदी का सामान और नगदी बरामद कर ली गई है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपियों ने इलाके में अन्य चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दिया है।
Leave a Reply