नाहन का पीएमश्री कन्या स्कूल सिरमौर में नंबर वन | PM SHRI School Nahan News
नाहन (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के लिए गर्व की बात है कि नाहन स्थित राजकीय उत्कृष्ट राजमाता मंदालसा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम-श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया) के अंतर्गत जिले का सर्वश्रेष्ठ स्कूल घोषित किया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा संगम कार्यक्रम के दौरान की।
इस विशेष अवसर पर देशभर के कई स्कूल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े। नाहन कन्या स्कूल में भी इसका लाइव प्रसारण किया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में नाहन के विधायक अजय सोलंकी, जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर और प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने भाग लिया।
प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव के नेतृत्व और स्कूल स्टाफ के प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है।
पीएम-श्री योजना और स्कूल की उपलब्धियां
भारत सरकार ने 7 सितंबर 2022 को पीएम-श्री योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य देशभर के 14,500 से अधिक स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना है। इस योजना के तहत चयनित स्कूलों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जिनमें शामिल हैं:
आधुनिक कंप्यूटर लैब्स
भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान की प्रयोगशालाएं
समृद्ध पुस्तकालय
खेल सुविधाएं
कौशल विकास शिक्षा (Skill Development)
नाहन का यह कन्या स्कूल पहले से ही इन सभी सुविधाओं से सुसज्जित है। साथ ही, इसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत समय-समय पर दिए गए सभी शैक्षिक टास्क को समय रहते और उत्कृष्ट तरीके से पूरा किया है।
विधायक और प्रधानाचार्य ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर विधायक अजय सोलंकी ने स्कूल की प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे सिरमौर के लिए गर्व की बात है। उम्मीद है कि जिले के अन्य स्कूल भी इससे प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने भी स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि कन्या स्कूल नाहन बोर्ड परीक्षाओं में लगातार बेहतर परिणाम दे रहा है, जिससे अभिभावकों में इस स्कूल के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।
Leave a Reply