कालाअंब विद्युत सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर अपग्रेडेशन, 11 जून को दिनभर बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
संक्षेप सार :
कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में 33/11 केवी सब स्टेशन पर ट्रांसफार्मर के उन्नयन कार्य के चलते 11 जून को सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक 11 केवी फीडर नंबर 04 और 07 की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम अनुकूल होने पर ही शटडाउन प्रभावी रहेगा।
समाचार विस्तार :
📍कालाअंब (सिरमौर)।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थित 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन में 3.15 एमवीए ट्रांसफार्मर के लिए सीटी (करंट ट्रांसफार्मर), पीटी (पोटेंशियल ट्रांसफार्मर) और वीसीबी (वैक्यूम सर्किट ब्रेकर) की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण तकनीकी कार्य के चलते कल यानी 11 जून, बुधवार को 11 केवी के फीडर नंबर 04 और 07 की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक बंद रहेगी।
विद्युत विभाग के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि उपरोक्त कार्य विद्युत आपूर्ति को अधिक स्थिर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस दौरान संयम बनाए रखें और विभाग को आवश्यक सहयोग दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शटडाउन केवल मौसम अनुकूल रहने की स्थिति में ही प्रभावी रहेगा। यदि मौसम खराब रहा तो कार्य को आगे के किसी उपयुक्त दिन के लिए स्थगित किया जा सकता है।