सिंदूर ऑपरेशन की सफलता पर कड़ासन मंडल में तिरंगा यात्रा, डॉ. पवन सैनी बोले- सेना की वीरता को शत्-शत् नमन
समाचार विस्तार :
शहजादपुर, 27 मई।
भारतीय सेना द्वारा हाल ही में संचालित किए गए सिंदूर ऑपरेशन की ऐतिहासिक सफलता की खुशी में सोमवार शाम को कड़ासन मंडल, शहजादपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का नेतृत्व पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने किया। इस आयोजन का उद्देश्य सेना के अद्वितीय साहस, बलिदान और रणनीति को सम्मानित करना रहा।
तिरंगा यात्रा की शुरुआत गांव पतरेहड़ी में शहीद नरेश कुमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई और इसका समापन गांव कोडवा खुर्द में शहीद सिपाही जोगिन्द्र सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि व सिरोपा अर्पण के साथ किया गया।
सैकड़ों युवाओं व स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर मोटरसाइकिलों पर सवार होकर यात्रा में भाग लिया। देशभक्ति के नारों—भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, शहीद अमर रहें—से वातावरण गूंज उठा। यह यात्रा पतरेहड़ी, कडासन, मघरपुरा, कलालमाजरा, रच्छेड़ी, पिलखनी से होती हुई कोडवा खुर्द तक पहुँची।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा,
“सिंदूर ऑपरेशन हमारी सेना की ताकत, रणनीति और साहस का प्रतीक है। हमें गर्व है कि हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा में एक और मिसाल कायम की है।”
उन्होंने आगे कहा,
“तिरंगा यात्राओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत होती है और यह सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।”
यात्रा में प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री विवेक गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरजिंद्र पाल, मंडल महामंत्री मोहित शर्मा व राहुल अग्रवाल, राकेश बिंदल, रामबीर प्रजापति, पवन, सुनील, अशोक, जंगबहादुर, रामचंद्र सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण व युवा शामिल रहे।
इस यात्रा ने जहां एक ओर भारतीय सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की, वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश भी दिया।