Advertisement

कालाअंब में प्रवासी से 35,000 रुपये की लूट, हमलावरों ने सिर पर मारा पत्थर

कालाअंब-खजूरना सड़क पर लूट की वारदात, एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहा था पीड़ित

समाचार विस्तार :

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। यहां एक प्रवासी व्यक्ति से अज्ञात हमलावरों ने 35,000 रुपये की नगदी लूट ली। यह वारदात कालाअंब-सुकेती-खजूरना सड़क पर उस समय हुई जब पीड़ित एटीएम से पैसा निकालकर अपने घर लौट रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के निवासी सिराज, जो वर्तमान में कालाअंब के देवनी गांव में रह रहा है, ने पुलिस को बताया कि वह कालाअंब स्थित एक एटीएम से 35,000 रुपये निकालकर देवनी गांव लौट रहा था। जब वह सुकेती मार्ग पर पहुंचा, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइकों पर सवार 4-5 अज्ञात युवक उसके पास पहुंचे और रास्ता पूछने के बहाने रोका। उसी दौरान इन लोगों ने सिराज के सिर पर पत्थर से वार किया और उसके पास से 35,000 रुपये लूट कर फरार हो गए।

कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सिराज की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

बहरहाल, पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।