पूर्व छात्र परिषद की बैठक श्रीमद् भगवद् गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में संपन्न, विद्या भारती सम्मेलन में भागीदारी का लिया संकल्प
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 16 मई। श्रीमद् भगवद् गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नारायणगढ़ में विद्यालय की पूर्व छात्र परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में पूर्व छात्रों ने भाग लिया और विद्यालय परिसर में पुराने दिनों की यादें ताज़ा कीं।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व छात्र परिषद नारायणगढ़ के संयोजक संजय धीमान ने की, जबकि सह-संयोजक मानसिंह की भी सक्रिय उपस्थिति रही। बैठक के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह ने सभी पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और विद्यालय की उपलब्धियों से उन्हें अवगत करवाया।
इस बैठक का मुख्य आकर्षण प्रधानाचार्य बलवंत सिंह द्वारा विद्या भारती हरियाणा प्रांतीय आचार्य सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूर्व छात्रों को दिया गया आमंत्रण रहा। यह सम्मेलन 25 से 27 मई 2025 तक श्री माधव जन सेवा न्यास, पट्टी कल्याणा, समालखा (हरियाणा) में आयोजित किया जाएगा। परिषद के सभी सदस्यों ने इस आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया और भागीदारी का संकल्प लिया।
बैठक में परिषद के प्रमुख सदस्य डॉ. अनिरुद्ध सैनी, डॉ. रोहित सैनी, रविन्द्र सैनी तथा यादविन्द्र भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय की गौरवशाली परंपराओं को सहेजने और आगे बढ़ाने, साथ ही पूर्व छात्रों के सहयोग से विद्यालय के सर्वांगीण विकास के विषय में सार्थक चर्चा की।
पूर्व छात्र परिषद के संयोजक संजय धीमान ने बताया कि जो भी पूर्व छात्र 26 मई को सम्मेलन में भाग लेना चाहता है, वह अपना नाम विद्यालय में दर्ज करवा सकता है। आवागमन और भोजन की निशुल्क व्यवस्था विद्यालय प्रशासन द्वारा की जाएगी।
बैठक के अंत में सभी उपस्थित पूर्व छात्रों ने भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया। यह बैठक न केवल पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने का माध्यम बनी, बल्कि विद्यालय और समाज के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल भी सिद्ध हुई।