HBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भुरेवाला स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 100% परिणाम और ईशा बनीं टॉपर
सार :
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरेवाला के 79 छात्रों ने HBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की। कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा ईशा ने 459 अंक हासिल कर टॉप किया। जानिए पूरी खबर।
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 14 मई।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2025 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुरेवाला ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण देते हुए शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। विद्यालय के सभी 79 परीक्षार्थियों ने सफलता पूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की, जिससे समूचे क्षेत्र में विद्यालय की सराहना हो रही है।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार ने इस शानदार उपलब्धि पर गहरा संतोष व्यक्त किया और कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार श्रेष्ठता स्थापित कर रहे हैं।” उन्होंने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर और शुभकामनाएं देकर प्रोत्साहित किया।
कॉमर्स विषय के प्रवक्ता और कक्षा इंचार्ज संजय धीमान ने जानकारी दी कि विद्यालय की आर्ट्स और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम के 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और सभी सफल रहे। इनमें से 13 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान पाया, जबकि 42 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की।
कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो कुल 10 विद्यार्थियों में से 6 ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए और मेरिट में नाम दर्ज कराया। शेष 4 विद्यार्थियों ने भी 75% से अधिक अंक हासिल किए। इस स्ट्रीम की टॉपर बनीं ईशा, जिन्होंने 500 में से 459 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया।
डॉ. शिव कुमार ने समस्त स्टाफ की मेहनत को इस सफलता का आधार बताया और कहा कि “शिक्षकों की ईमानदारी, बच्चों की लगन और अभिभावकों के सहयोग से ही यह उत्कृष्ट परिणाम संभव हो पाया है।”
विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता लखमीर सिंह ने भी विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं डॉ. सम्राट ने बच्चों को बधाई देते हुए उन्हें आगे भी जीवन में इसी प्रकार प्रेरित होकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर गाँव के सरपंच, एसएमसी कमेटी, एवं विद्यालय के सभी शिक्षकगण — नरेश, फकीर, भविंदर, गौरव, राहुल, लक्ष्मी, अनुराधा, अनु, अंजलि और नेहा धीमान — उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।