Advertisement

सिरमौर : घंडूरी गांव में जंगली भालू का हमला: खेत जा रहे व्यक्ति की हालत गंभीर, IGMC शिमला रेफर

घंडूरी गांव में खेत जा रहे ग्रामीण पर जंगली भालू का जानलेवा हमला, IGMC शिमला में भर्ती

समाचार विस्तार :

सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के अंतर्गत नोहराधार तहसील के घंडूरी गांव में जंगली भालू द्वारा ग्रामीण पर किए गए हमले से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस दर्दनाक घटना में 40 वर्षीय लायक राम नामक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना उस समय घटी जब लायक राम सुबह अपने खेत की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में झाड़ियों से अचानक एक जंगली भालू निकलकर उस पर टूट पड़ा। हमला इतना तीव्र और अप्रत्याशित था कि लायक राम को संभलने का मौका भी नहीं मिला। भालू ने उसके सिर और पैरों पर गहरी चोटें पहुंचाईं। लहूलुहान हालत में किसी तरह जान बचाकर लायक राम पास के गांव तक पहुंचा और ग्रामीणों से मदद मांगी।

परिजनों ने बिना समय गंवाए उसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे तुरंत IGMC शिमला रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।

वन विभाग के ब्लॉक अधिकारी श्याम लाल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ित को सरकार की ओर से नियमानुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासी धर्मपाल, रणदीप और सहीराम ने बताया कि यह रास्ता ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और किसानों के आवागमन के लिए नियमित रूप से प्रयोग होता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि भालू को पकड़कर किसी सुरक्षित वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ग्रामीणों ने साथ ही यह भी मांग की है कि क्षेत्र में वन विभाग की गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील इलाकों में चेतावनी संकेत लगाए जाएं, ताकि लोगों को सतर्क किया जा सके।