नारायणगढ़ में विकास कार्यों को लेकर डॉ. पवन सैनी की सीएम से विशेष मुलाकात, पॉलिटेक्निक, सड़कें और परिवहन सुविधाओं पर हुई चर्चा
समाचार विस्तार :
नारायणगढ़, 11 मई। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में मुलाकात की और नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अहम मांगें उनके समक्ष रखीं।
डॉ. सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले भी बतौर विधायक और राज्य मंत्री रहते हुए नारायणगढ़ क्षेत्र में कई विकास कार्य करवा चुके हैं, लेकिन अब जब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, तो उनसे उम्मीदें और जिम्मेदारी दोनों बढ़ गई हैं।
इस मुलाकात में डॉ. सैनी ने लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 30 नई सड़कों की योजना को मंजूरी दिलाने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने नारायणगढ़ में पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना, परिवहन डिपो की शुरुआत, गांवों में खेल मैदान व व्यायामशालाएं, और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क मरम्मत व ग्रांट उपलब्ध करवाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का भी भरोसा दिलाया।
डॉ. सैनी ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य नारायणगढ़ को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना है। इस सकारात्मक पहल से क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद है कि आने वाले समय में नारायणगढ़ के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।