Advertisement

नाहन में एसआईयू की बड़ी कार्रवाई: वाल्मीकि बस्ती से 8.3 ग्राम हेरोइन बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

नाहन: एसआईयू ने वाल्मीकि बस्ती के पास 8.3 ग्राम चिट्टा किया जब्त, दो युवक एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार

समाचार विस्तार :

नाहन (जिला सिरमौर), 09 मई 2025:

विशेष जांच इकाई (SIU) ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाहन शहर के गैस गोदाम, वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र से 8.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। यह कार्रवाई नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान के तहत की गई।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान निम्नलिखित रूप से हुई है:

अभय कागरा, पुत्र चिनू राम, निवासी मकान नंबर 4243/13, वाल्मीकि बस्ती, पोस्ट ऑफिस और तहसील नाहन, जिला सिरमौर। उम्र: 25 वर्ष।

अभिमन्यु ठाकुर, पुत्र स्वर्गीय श्री उमेश ठाकुर, निवासी पक्का टैंक, नाहन, पोस्ट ऑफिस और तहसील नाहन। उम्र: 33 वर्ष।

दोनों आरोपियों के पास से बरामद 8.3 ग्राम हेरोइन को पुलिस ने कब्जे में लेकर, पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह दोनों आरोपी नशे के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे।

एसआईयू टीम ने इस कार्रवाई को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया। फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पुलिस का बयान:

पुलिस का कहना है कि सिरमौर जिला को नशे से मुक्त करने के लिए ऐसे ऑपरेशनों को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। नशे के सौदागरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।