Advertisement

हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया: महिलाओं-बच्चों की सुरक्षा और POSH-POCSO कानूनों पर सख्ती जरूरी

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर हरियाणा महिला आयोग सख्त, रेनू भाटिया ने कहा- कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करना जरूरी

समाचार विस्तार :

नारायणगढ़, 26 अप्रैल।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए समाज को जागरूक करने और कानूनों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है। वे शुक्रवार को महिला थाना नारायणगढ़ के निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत कर रही थीं।

रेनू भाटिया ने बताया कि आयोग राज्यभर के 80 से 100 स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों में जाकर POSH (कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम) और POCSO (बच्चों के यौन शोषण से सुरक्षा) कानूनों के प्रति छात्रों को जागरूक करेगा। इसके तहत साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर नजर रखें, उन्हें मानसिक दबाव से दूर रखें और दोस्त की तरह व्यवहार करें। साथ ही, कार्यस्थलों पर POSH कानून के तहत आंतरिक शिकायत समिति (ICC) के गठन को अनिवार्य बताया ताकि यौन उत्पीड़न की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।

रेनू भाटिया ने कहा कि कई संस्थानों में POSH कानून की जानकारी का अभाव है, जिसे दूर करने के लिए महिला आयोग अभियान चला रहा है। वहीं, POCSO कानून के तहत बच्चों के यौन शोषण पर सख्त सजा का प्रावधान है और हर संदिग्ध व्यवहार पर तुरंत कार्रवाई जरूरी है।

उन्होंने कहा कि महिला आयोग हर पीड़िता की आवाज बनेगा और कोई भी महिला उत्पीड़न की स्थिति में आयोग से नि:संकोच संपर्क कर सकती है। उन्होंने मीडिया से भी महिलाओं और बच्चों से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की।

इस अवसर पर डीएसपी सूरज चावला और महिला थाना प्रबंधक संतोष देवी भी मौजूद रहे। चेयरपर्सन ने महिला थाना में कई मामलों की काउंसलिंग कर समाधान का प्रयास किया।