Advertisement

कालाअंब में जंगल की आग ने मचाया हड़कंप, पेट्रोल पंप तक पहुंची लपटें – फायर ब्रिगेड ने समय रहते टाला बड़ा हादसा

कालाअंब: मोगीनंद के जंगल में लगी आग पहुँची पेट्रोल पंप तक, फायर ब्रिगेड ने एक करोड़ की संपत्ति को बचाया

समाचार विस्तार :

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत मोगीनंद क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। यह आग धीरे-धीरे फैलती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अथर्व फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के समीप पहुँच गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत फायर चौकी कालाअंब को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आधे घंटे के भीतर आग पर नियंत्रण पा लिया। अग्निशमन कर्मचारियों की मुस्तैदी से अथर्व फिलिंग स्टेशन की करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को सुरक्षित बचा लिया गया।

इस अग्निकांड में जंगल की बहुमूल्य वन संपदा को खासा नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आकर शीशम और खैर के कई पेड़ झुलस गए, जिससे पर्यावरणीय क्षति भी हुई है। अग्निशमन चौकी कालाअंब के प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि यदि आग कुछ और देर में काबू में आती, तो यह पेट्रोल पंप को अपनी चपेट में ले सकती थी और एक बड़ा विस्फोटक हादसा हो सकता था।