Advertisement

बीएसएनएल ने नारायणगढ़ में लगाया सेवा मेला, ग्राहकों की समस्याओं का मौके पर हुआ समाधान

नारायणगढ़ में बीएसएनएल सेवा मेला: पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी रहे मुख्य अतिथि, ग्राहकों की समस्याओं का तत्काल समाधान

समाचार विस्तार :

नारायणगढ़, 22 अप्रैल। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अम्बाला द्वारा मंगलवार को नारायणगढ़ में ग्राहक सेवा माह के अंतर्गत सेवा मेला का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बीएसएनएल की विभिन्न सेवाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम में वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर बीएसएनएल के प्रधान महाप्रबंधक कृष्ण बिहारी मीणा, उप-महाप्रबंधक संजीव जैन, सहायक महाप्रबंधक अवतार सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

बीएसएनएल की पहल को सराहा

अपने संबोधन में डॉ. पवन सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल भारत अभियान में बीएसएनएल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक मनाए जा रहे ग्राहक सेवा माह के अंतर्गत आयोजित यह सेवा मेला, उपभोक्ताओं के हित में एक सराहनीय कदम है।

उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि कंपनी देश के कोने-कोने में संचार सेवाएं पहुंचा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों तक वाई-फाई और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाना बीएसएनएल की एक बड़ी उपलब्धि है। डॉ. सैनी ने कहा, “संचार आज के युग की आत्मा है और बीएसएनएल इस दिशा में एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरा है।”

सेवाओं की जानकारी और ऑन-द-स्पॉट समाधान

कार्यक्रम में पहुंचे प्रधान महाप्रबंधक कृष्ण बिहारी मीणा ने उपस्थित ग्राहकों को बीएसएनएल की प्रमुख सेवाओं जैसे कि ब्रॉडबैंड, फाइबर-टू-होम (FTTH), मोबाइल, लैंडलाइन, और डिजिटल सेवाएं विस्तार से समझाईं। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल कम कीमत में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान कर रहा है, और इसी कारण उपभोक्ता निजी कंपनियों की जगह अब फिर से बीएसएनएल की ओर लौट रहे हैं।