मोगीनंद गांव में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी 15 मिनट में किया गिरफ्तार
विस्तृत समाचार
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद क्षेत्र में 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
आरोपी मौके से हुआ फरार
बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार प्रवासी है। आरोपी की उम्र 18 वर्ष है और आरोपी भी प्रवासी है जो एक उद्योग में मजदूरी करता है। आरोपी ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया
और मौके से फरार हो गया।
आरोपी पीड़ित परिवार का परिचित
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता का परिवार मोगीनन्द में किराये के मकान में रह रहा है। आरोपी पीड़ित परिवार का जान पहचान का ही बताया जा रहा है।
पड़ोसियों ने सुनी बच्ची के चिल्लाने की आवाज
घटना रविवार दोपहर के आसपास की है। मासूम के घर से पड़ोसियों ने बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनी। उन्होंने जब मौके पर जाकर देखा तो बच्ची खून से लथपथ थी और आरोपी मौके से फरार हो चुका था। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत कालाअंब पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आरोपी कुछ ही क्षणों में किया गिरफ्तार, पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद कुछ ही क्षणों में आरोपी को घटना स्थल से कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।