नारायणगढ़ में अवैध खनन पर शिकंजा, 25 वाहन जब्त और 28.90 लाख रुपये का जुर्माना वसूला; 3 FIR दर्ज
नारायणगढ़/अम्बाला, 27 मार्च:
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने जानकारी दी है कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। 26 मार्च 2025 तक अवैध खनन में संलिप्त पाए गए 25 वाहनों को जब्त किया गया है और 28 लाख 90 हजार 750 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावा, नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
उपायुक्त ने यह बयान नारायणगढ़ शुगर मिल में आयोजित अवैध खनन नियंत्रण बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
टीमों की तैनाती और कड़ी निगरानी के निर्देश
उपायुक्त ने अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीमें गठित करने के निर्देश दिए। ये टीमें निरंतर फील्ड में रहकर गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई करेंगी। उन्होंने कहा कि की गई हर कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट हर महीने उपायुक्त कार्यालय को सौंपना अनिवार्य होगा।
इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने पुलिस विभाग और माइनिंग विभाग को बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि लोकेशन के अनुसार नाके लगाकर अवैध खनन की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए।
3 करोड़ से अधिक की वसूली
बैठक के दौरान जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि अप्रैल 2024 से 26 मार्च 2025 तक माइनिंग, आरटीए, पुलिस और इंफोर्समेंट विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 233 वाहन जब्त किए गए हैं। इस अवधि में 3 करोड़ 15 लाख 18 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है, जिसमें अवैध खनन और वाहनों से संबंधित जुर्माना शामिल है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिए सख्त निर्देश
उपायुक्त ने बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार से जिले में मौजूद स्क्रीनिंग प्लांट्स की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि समय-समय पर प्लांट्स का निरीक्षण किया जाए और नियमों की अवहेलना करने वाले प्लांट्स पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त की सख्त चेतावनी
उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें और अवैध खनन गतिविधियों पर तुरंत एक्शन लें।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस अवसर पर एसडीएम शाश्वत सांगवान, जिला खनन अधिकारी गुरजीत सिंह, आरटीए सुशील कुमार, डीएसपी सूरज चावला, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा और इंफोर्समेंट टीम के इंचार्ज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।