Advertisement

किन्नौर में एचपीपीसीएल के मुख्य अभियंता विमल नेगी का अंतिम संस्कार, हजारों ने दी श्रद्धांजलि

कटगांव में नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच की मांग

संक्षिप्त सार

हिमाचल प्रदेश पावर काॅरपोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी का कटगांव में अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। परिवार ने मुख्यमंत्री सुक्खू से मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

विस्तृत समाचार

किन्नौर : हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी का गुरुवार को किन्नौर जिले के निचार खंड के कटगांव में अंतिम संस्कार किया गया। हजारों लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान ग्रामीणों ने ‘विमल नेगी अमर रहे’ के नारे लगाए और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

शिमला से उनका शव गुरुवार सुबह करीब 6:00 बजे कटगांव पहुंचा, जिसके बाद क्षेत्र के लोग भारी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। परिवार, मित्र और प्रशंसकों ने विमल नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कटगांव में दोपहर 11:00 बजे बेटे आदित्य ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

इस दुखद अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा और एसडीएम निचार नारायण चौहान ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नेगी परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।

👉 परिवार ने की सीबीआई जांच की मांग
मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी और छोटे भाई प्रेम सागर ने प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक राजेश धर्माणी और अनिरुद्ध सिंह का भी धन्यवाद किया।

परिवार ने सरकार से अनुरोध किया कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, जिला परिषद किन्नौर के अध्यक्ष निहाल चारस सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग विमल नेगी के योगदान को याद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :

बद्दी में अतिक्रमण हटाने की मुहिम, नगर निगम की सख्ती से राहत की उम्मीद