Advertisement

HP Crime : पंजाब की जेल में बंद चिट्टा तस्कर कर रहा हिमाचल में चिट्टे की सप्लाई, पुलिस जांच में खुलासा

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कांगड़ा। कांगड़ा जिला में चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जेल में बंद नशे का सरगना हिमाचल में चिट्टा सप्लाई कर रहा है। उक्त चिट्टा तस्कर पंजाब की जेल में बंद बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के नशा तस्करों के साथ जुड़े सदस्य कांगड़ा जिला के बैजनाथ पपरोला और पालमपुर क्षेत्र में चिट्टे की सप्लाई कर रहे हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिट्टे के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब के अटारी क्षेत्र से पकड़ा है।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि उनके मुख्य सरगना को पंजाब पुलिस ने दो किलोग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। जो कि आजकल पंजाब की जेल में बंद है, लेकिन वह जेल से ही कांगड़ा जिले में चिट्टे की तस्करी कर रहा है।

बता दें कि पालमपुर पुलिस थाना की टीम ने बीते 2 फरवरी को संदीप सिंह और रविंद्र सिंह, निवासी अमृतसर पंजाब को 135 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसी मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 6 फरवरी को अटारी पंजाब से एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था।

जांच के दौरान यह भी खुलासा हुआ है कि ऑनलाइन कॉल के माध्यम से नशे का नेटवर्क चलाया जा रहा है। नशा तस्कर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए ऑनलाइन कॉल का हथकंडा अपना रहे हैं। नशा तस्करों द्वारा इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे ट्रेस करना पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ है।

बताया जा रहा है कि नशा तस्कर बिना सिम के ही इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इसके लिए वाई-फाई का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं, जिला शिमला में पकड़े गए नशा तस्करों की जानकारी भी कांगड़ा पुलिस जुटा रही है।