दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कुल्लू। जिला कुल्लू के मनाली में सार्वजनिक शौचालय से एक 33 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की शिनाख्त अर्जुन राणा, निवासी रामपुर बरान, मनाली के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक मनाली पुलिस को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति शौचालय के अंदर है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। लोगों की सुचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शौचालय का दरवाजा ग्वाहों की मौजूदगी में खोला।
शौचालय के अंदर एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा था। पुलिस ने युवक को मनाली अस्पताल पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।
मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक वह नशे का आदी था। बहरहाल, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा।