Advertisement

Sirmaur : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शम्भूवाला में जांचा 55 महिलाओं का स्वास्थ्य

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर की ओर से स्तन कैंसर और बच्चेदानी के मुँह का कैंसर जाँच शिविर का आयोजन स्वास्थय खंड धगेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में किया गया। इसमें बच्चेदानी के मुँह के कैंसर की शुरूआती जांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर गयी।

मैनकाइंड फार्मा लि. के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट और स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में प्राथमिक स्तर पर स्तन कैंसर और सर्विक्स कैंसर जांच शिविर का आयोजन अलग अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंभुवाला में 55 महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।

इस शिविर में गायनी स्पेशलिस्ट डॉ. नीतिका शर्मा द्वारा महिलाओं की गायनी सम्बन्धित बीमारी के लक्षणों की जाँच की गयी और जिन महिलाओं में सर्विक्स कैंसर और स्तन कैंसर सम्बन्धित लक्षण पाए गए तथा उन्हें उचित जाँच व उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन में रेफर किया गया।

इस दौरान महिलाओं की स्तन कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के लिए डॉक्टर द्वारा बताया भी गया और स्वास्थ्य कर्मिओ द्वारा उनकी काउंसलिंग भी गई जिस से वह अपने आप इन लक्षणों की पहचान करके सही समय पर इलाज करवा सकें।

शनिवार को यह स्क्रीनिंग कैंप सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांवटा साहिब के आस पास के स्वास्थय केंद्रों के अंतर्गत आने वाली 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाएं सर्विक्स संबंधित जांच करवा सकती हैं।