Advertisement

Crime : जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में एक युवक से 6.9 ग्राम चिट्टा बरामद, एसआईयू टीम ने की कार्रवाई

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने एक युवक को 6.9 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छोटा चौक, नाहन निवासी 33 वर्षीय शिवांशु लोहिया के कब्जे से एसआईयू टीम ने 6.9 ग्राम चिट्टा बरामद करने के बाद हिरासत में लिया। बहरहाल, आरोपी के खिलाफ सदर थाना नाहन में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच की जा रही है कि आरोपी नशा लाया कहाँ से है।