दैनिक जनवार्ता
शिमला। जिला शिमला के ठियोग तहसील में हुए पानी के गड़बड़झाले मामले की जांच को तेज करते हुए शनिवार को विजिलेंस की तीन टीमें ठियोग पहुंची। ये तीनों टीमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरवीर सिंह राठौर की अगुवाई में ठियोग पहुंची। इनमें से एक टीम ने उस क्षेत्र का दौरा किया जहाँ पानी की आपूर्ति की गई, जबकि दूसरी टीम उस क्षेत्र में गई जहां से पानी भरा गया। वहीं, तीसरी टीम ने दस्तावेज खंगालने का कार्य किया। विजिलेंस ने पानी के टैंकों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जांचा गया कि टैंकों की भण्डारण क्षमता कितनी है। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से भी बातचीत की। कुछ ग्रामीणों ने टैंकरों से पानी की आपूर्ति की बात स्वीकारी। लेकिन ये कोई नहीं बता पाया कि कितने टैंकर पानी पहुंचा। बहरहाल, टैंकर चालकों के फोन से जीपीएस लोकेशन का पता लगाया जा रहा है। विजिलेंस ने विभागीय कर्मचारियों से भी पूछताछ की और विभागीय कर्मचारियों की निशानदेही पर वार्डों में जाकर निरीक्षण किया। मतियाना क्षेत्र से भी साक्ष्य जुटाये गए।
HP News : पानी की आपूर्ति में हुए गड़बड़झाले को लेकर विजिलेंस की तीन टीमें पहुंची ठियोग, अलग अलग जगह की जांच व निरीक्षण
