Advertisement

Sirmaur : अवैध खनन पर पुलिस का शिकंजा, तीन दिन में 2 जेसीबी सहित 3 डम्पर और 2 ट्रैक्टर किए जब्त, चालान कोर्ट में पेश

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब पुलिस ने लगातार तीन दिन अवैध खनन पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो जेसीबी मशीन सहित तीन डम्पर और दो ट्रेक्टरों को कब्जे में लिया है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र के नागल – सकेती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए ये कार्रवाई की है। अवैध खनन में लगे सभी वाहन हरियाणा के खनन माफिया के बताये जा रहे हैं। कालाअंब से भारी मात्रा में खनन करके लाखों रूपये का ग्रेवर हरियाणा राज्य में भेजा जा रहा है। अवैध खनन से जुड़े कुछ मामलों में पुलिस ने 1.75 लाख रूपये का जुर्माना भी किया है, जबकि कुछ मामलों को न्यायलय में भी पेश किया गया है। बहरहाल, अवैध खनन के तहत कालाअंब के पहाड़ों का सीना छलनी करके ग्रेवर हरियाणा राज्य में स्थित क्रेशरों के अलावा सड़क निर्माण के लिए भेजा जा रहा है। कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध खनन माफिया के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन की सूचना मिलते ही आधी रात को भी पुलिस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। अवैध खनन में लगे खनन माफिया के विभिन्न हाथकंडो को पुलिस नाकाम करने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी कड़ी में तीन दिन लगातार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में अवैध खनन में लगी दो जेसीबी मशीन सहित खनन सामग्री से लदे दो ट्रैक्टरों और तीन डंपरों को जब्त करके चालान न्यायलय में पेश किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कालाअंब से अवैध खनन को पूरी तरह से समाप्त करने के उद्देश्य से पुलिस कार्य कर रही है।