Advertisement

Sirmaur : बर्फ से लकदक हुई सिरमौर की चोटियां, शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, आम जनजीवन अस्त व्यस्त

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिले के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को सीजन का तीसरा हिमपात हुआ। वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश जारी है। इसी के साथ तापमान में भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिन तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. इसके मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा न करें. बर्फबारी अधिक होने से सड़के अवरुद्ध होने से यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. चूड़ धार चोटी पर सुबह से ही हिमपात शुरू हो गया था। अभी तक चार फ़ीट बर्फ पड़ चुकी है। राजगढ़, नौहराधार, बोगधार और हरिपुर धार में हल्की बारिश होने से ठिठुरन बढ़ गई है। बहरहाल, जिला भर में जारी शीतलहर के प्रकोप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.