Advertisement

HP News : हिमाचल प्रदेश में 22 उद्योगों के विस्तारीकरण को मिली स्वीकृति

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला में औद्योगिक विकास योजना के अंतर्गत बुधवार को प्रधान सचिव (उद्योग) आरडी नजीम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राज्य स्तरीय समिति ने उद्योग और प्लांट लगाने के लिए 22 आवेदनों को मंजूरी दी। इससे प्रदेश में 132 करोड़ रूपये का निवेश होगा और लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि ये योजना उन उद्योगों के लिए है जो एक अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2022 तक स्थापित हुई या विस्तार किया गया। इन मामलों में कुल सब्सिडी 21.40 करोड़ रूपये है। जल्द ही ये प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत उद्योगों को पांच करोड़ रूपये की अधिकतम सीमा के साथ संयन्त्र और मशीनरी में निवेश के लिए 30 प्रतिशत केंद्रीय पूंजी निवेश प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस मौके पर उद्योग विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस, हि. प्र. औ. विकास निगम के प्रबंधक निदेशक राजेश्वर गोयल सहित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, वित्त और उद्योग विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।