Advertisement

HR News : समाधान शिविरों की सीएम नायब सिंह सैनी ने की मॉनिटरिंग, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

दैनिक जनवार्ता
नारायणगढ़ (अंबाला)। हरियाणा राज्य में उमपण्डल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में एसडीएम शाश्वत् सांगवान ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया। शिविर में 23 समस्याएं आईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया और शेष समस्याओं के समाधान के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिये गये। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी वीसी के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों एवं उपमण्डलों में चल रहे समाधान शिविरों से जुड़े। उन्होंने विभिन्न जिलों के समाधान शिविरों में समस्याएं लेकर आए लोगों से भी बातचीत की और अधिकारियों से समाधान शिविरों में आई समस्याओं एवं उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान पूरी तत्परता और गम्भीरता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि कोशिश यह रहनी चाहिए कि समस्याओं का समाधान तुरंत हो और किसी समस्या के समाधान करने में कोई तकनीकी दिक्कत है या किसी कारणवश समय लगना है तो इस बारे में शिकायतकर्ता को संतुष्ट करें और निर्धारित समयावधि में उस समस्या का समाधान भी करें। इसके उपरांत नारायणगढ़ के एसडीएम शाश्वत सांगवान ने समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान के साथ-साथ सरकार की चल रही योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दें, ताकि पात्र लोग उन योजनाओं का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।