दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में त्रिलोकपुर सम्पर्क सड़क और नाहन रोड पर रेहड़ी – फड़ी वालों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय दुकानदार रेहड़ी और फड़ी वालों से पैसे वसूल कर उन्हें अपनी दुकान के सामने बैठने की इजाजत दे देते हैं। दुकानदार इन रेहड़ी फड़ी वालों से महीने के हिसाब से पैसे वसूल करते हैं। यहां तक कि कई दुकानदार रात के समय इन्हें बिजली के कनेक्शन भी दें रहे हैं, जिसका यह अलग से पैसा वसूला जाता है। बहरहाल, दुकानों के आगे सरकारी भूमि पर रेहड़ी फड़ी लगवा कर दुकानदार मोटी कमाई कर रहे हैं, वहीं इन रेहड़ी फड़ी वालों के कारण सड़क पर जाम की समस्या बनी रहती है। शाम के समय उद्योगों से जब कामगारों की छुट्टी होती है तो अतिक्रमण के कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। भारी यातायात के कारण जाम भी लगा रहता है।हरियाणा की सीमा साथ लगने के कारण प्रशासन को कार्रवाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों में अरुण, संजय, अजय, श्याम कुमार, जयप्रकाश और रिंकू ने बताया कि त्रिलोकपुर रोड पर 100 मीटर के हिस्से में शाम के समय जाम के कारण आधा घंटा लग जाता है। रेहड़ी और फड़ी लगाकर सब्ज़ी और अन्य सामान मुख्य सड़क के पास रख कर बेचते हैं। इससे जहाँ राहगीरों को भारी परेशानी होती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इन रेहड़ी फड़ी वालों के लिए सड़क से दूर दुकानें लगाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
Sirmaur : सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को लेकर लोगों ने जताई चिंता, प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की
